विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

 देवास, 29 नवंबर 2019/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर दिव्यांगजनों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिए जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों, व्यक्तियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं सामर्थ्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं।
  कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे विकासखंडों में प्रतियोगिताएं आयोजित करें। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 3 दिसंबर को होने वाले जिला स्तर कार्यक्रम में लेकर आएंगे। 
ये प्रतियोगिताएं होंगी
  उपसंचालक सामाजिक न्याय राजेश कामदार ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस पर जिले में विकासखंड एवं जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रवण बाधितों के लिए 50 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद होगी। अस्थि बाधित के लिए ट्रायसिकल दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक तथा दृष्टि बाधितों के लिए 50 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक तथा लंबी कूद का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताएं महिला एवं पुरूषों में पृथक-पृथक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर गायन, वादन, एकल अभिनय, नाटक का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही फोटोग्राफी, पेंटिंग, ड्रेस मेंकिंग, ज्वेलरी मेकिंग, बांस की कलाकृतियां बनाना, कढ़ाई, चित्रकला सार्माथ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन देवास में होगा
उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसंबर 2019 को शासकीय विद्यालय क्रमांक-03 (केपी कॉलेज के पीछे) देवास में प्रात: 09 बजे से किया जाएगा।