उर्वरक निरीक्षण हेतु उड़नदस्ते का गठन

देवास 27 नवंबर 2019/ उपायुक्त सहकारिता देवास मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से उर्वरक वितरण का कार्य जारी है। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के आदेशानुसार 02 हेक्टेयर तक भूमिधारी कृषकों को 05 बोरी यूरिया एवं कम से कम 02 बोरी डी.ए.पी./एन.पी.के. तथा 02 हेक्टेयर से अधिक भूमिधारी कृषकों को 10 बोरी यूरिया एवं कम से कम 04 बोरी डी.ए.पी./एन.पी.के. प्रदाय करने की व्यवस्था की गई। इसी अनुक्रम मे प्रथम बार मे यूरिया को वितरण होने कि स्थिति मे दौबारा वितरण की व्यवस्था की गई।
  कलेक्टर डॉ. पाण्डेय द्वारा आदेशित व्यवस्था के अनुक्रम मे संस्थाओं द्वारा खाद वितरण की जा रही कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए जिले में खाद वितरण की व्यवस्था के औचक निरीक्षण हेतु उपायुक्त सहकारिता द्वारा उड़नदस्ता गठित किया गया है। दल में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, सहकारी निरीक्षक मनीष चौधरी, शाखा प्रबंधक डी.सी.सी.बी सत्येंद्र व्यास,  सहायक गणक डी.सी.सी.बी दिलीप पटेल देवास शामिल किए गए। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता आकस्मिक रूप से सहकारी संस्थाओं में उपस्थित होकर रासायनिक खाद का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रत्येक दिवस प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करेगा तथा अनियमितता पाई जाने पर प्रकरण में दंडात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।