देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि 28 नवंबर गुरूवार को जिला चिकित्सालय में पुरूष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी छात्राओं की परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निजी नर्सिंग महाविद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजित छात्राओं को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे, जिला विस्तार एवं माध्यमअधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार मारूति नर्सिंग कॉलेज बैतूल के दल की छात्राओं- कु. ललिता, कु वंदना, कु. सुनंदा, कु. दुर्गा, कु. राखी, कु. संगीता को सामूहिक रूप से प्रदान किया गया। द्वितीय पुरूस्कार कु. माधुरी देशमुख नर्सिंग तृतीय वर्ष अग्रसेन नर्सिंग महाविद्यालय बैतूल तृतीय पुरूस्कार कु. राखी वाघमारे अग्रसेन नर्सिंग महाविद्यालय बैतूल, विशेष पुरूस्कार कु. शिवानी मंडल अग्रसेन नर्सिंग महाविद्यालय बैतूल को प्रदाय किया गया।
सांत्वना पुरूस्कार कु. सीमा सिवनकर एवं कु. लक्ष्मी ठाकुर अग्रसेन महाविद्यालय बैतूल को प्रदाय किया गया। अग्रसेन महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पुरूष नसबंदी परिवार नियोजन में सहायक आसान एवं उपयोगी विषय पर रोल प्ले का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.चौरसिया ने परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों की जानकारी देते हुये पुरूष नसबंदी के माध्यम से परिवार को सीमित रखने हेतु व्यापक परामर्श देने की बात कही। बढती हुई आबादी अनेक कठिनाइयों और समस्याओं की जड है। बढती जनसंख्या के अनुपात में संसाधन सीमित हैं, इसलिये जनसंख्या नियंत्रण में जनता का योगदान अत्यंत आवश्यक है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नसबंदी ऑपरेशन में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक है। पुरूष नसबंदी के प्रति आमजन में व्याप्त भ्रांतियों का निवारण कर पुरूषों की भागीदारी बढाना है। बेटी होने के बावजूद बेटे की चाह में किये जा रहे परिवार वृद्धि को रोकने हेतु पर्याप्त समझाइश देना है। समाज में बेहतर पद और प्रस्थिति में स्थापित स्थानीय महिलाओं और बेटियों का उदाहरण देकर बेटी वाले परिवारों को भी समय पर परिवार नियोजन अपनाने हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम को जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर एवं आभार प्रदर्शन उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर एवं नर्सिंग महाविद्यालयों की प्राध्यापिकागण उपस्थित रहीं।