धार (लोक संवेदना दस्तक)। जिले की तहसील कुक्षी के नगर बाघ में आज आदिवासी समाज के धरती आबा-भगवान बिरसा मुंडा जी की १४४वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। यह जयंती पूरे भारत देश में मनाई गई। इस शुभ अवसर पर निशुल्क बिरसा कोचिंग सेंटर बाग की ओर से शिक्षक और अभ्यर्थी द्वारा छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरभान सिंह मण्डलोई जी, बाग थाना प्रभारी कमलेश सिंह सिंगारे जी, सहायक थानेदार भयडिया जी, जनपद पंचायत इंजीनियर राजकुमार चौहान जी, पशु-चिकित्सक अनसिंह बघेल जी, आंचलिक पत्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान मदन काबरा जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पंचायत बाग पंचायत के उप-सरपंच श्रीमान दिनेश झँवर जी, बाग जनपथ पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह अनारे जी, विनय-पत्रिका पत्रकार शहजाद भारती जी, लोक संवेदना दस्तक समाचार-पत्र पत्रकार श्रीमान सरदारसिंह देसाई जी, कुक्षी आईटीआई के ट्रेनिंग आफिसर मनोज बागोले जी, सुरेश रंणदावे जी, सिंगारे जी, गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर भगवान बिरसा मुंडा जी की जंयती मनाई। इस दौरान सभी अभ्यर्थी को मिठाई बांटी गई एवं साथ में सभी अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किया। सभी ने मार्गदर्शक की भूमिका के साथ-साथ अभ्यर्थी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।
सभी अतिथियों का आभार कोचिंग स्टाफ
निशुल्क बिरसा कोचिंग सेंटर (बाग संचालक), बिरसा लाईव टीवी समाचार संवाददाता तथा लोक संवेदना दस्तक समाचार-पत्र पत्रकार Er. चन्द्रपालसिंह उर्फ चन्दु, रिसावला(बाग), ज्ञानसिह लौहरे(अखाड़ा), धनसिंह सोलंकी(घटबोरी), दुष्यंत रावत उर्फ डीके, कैलाश भूरिया उर्फ राणा, सुनील अलावा(ककडवा) तथा समस्त निशुल्क बिरसा कोचिंग सेंटर के अभ्यर्थियों ने माना।
इस बात का भी जीक्र किया गया : शिक्षा को शिक्षा रहने दे, इसे राजनीति का नाम ना दे।