देवास। आस्था का प्रमुख केन्द्र माँ केलादेवी मंदिर के स्थापना दिवस के 25 वें वर्ष पर 1 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान के साथ ख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या का आयोजन होगा। कैलादेवी ट्रस्ट के संस्थापक समाज सेवी मन्नुुुलाल गर्ग ने बताया कि माँ कैलादेवी का यह सिद्ध पीठ विगत 25 वर्षो से भक्तों की आस्था का केन्द्र होकर अनेक धार्मिक आयोजनों के माध्यम से देश के भक्तों के बीच पहचान बना चुका है। स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर परिसर में स्थापित वीर सिद्ध हनुमान मंदिर में 30 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को अखण्ड रामायण, सुंदर काण्ड, महिला मण्डली के भजन के साथ रविवार रात्रि 8 बजे देश के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या का आयोजन होगा। साथ ही जिले में पहली बार राम नाम यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 2 करोड 51 लाख से अधिक एकत्रित राम नाम मंत्र की भक्तों द्वारा पूजन अभिषेक महान संतों के सानिध्य में तथा विशिष्टजनों की उपस्थिति में कियाय जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, संस्थापक मन्नुलाल गर्ग, समिति संयोजक रायसिंह सेंधव, डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव, योगेश बंसल, हरीश अग्रवाल, जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, दीपक गर्ग, राजेश खत्री, गणेशीलाल सिंघल, रमण शर्मा, मोहन श्रीवास्तव आदि ने सभी भक्तों से आयोजन में पधारने की अपील की है।