दमोह/हटा। भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम अधिकारी कार्यान्वयन मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देश अनुसार सातवीं आर्थिक गणना वर्ष 2019 का कार्य का कार्यक्रम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा माह नवंबर दिसंबर 2019 के बीच जिले में संपन्न कराना है। जिला प्रबंधक संदीप जैन ने बताया दमोह जिले कि हटा तहसील नगर में भी 7वी आर्थिक गणना का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर सीएसटी के माध्यम से दिनांक 23 नवंबर 2019 को शुरू हो चूका है। इस सर्वे में सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री संदीप जैन, व्हीएलई मुकेश कुमार महेडिया, आवेश बड़गैया, दीनदयाल पटेल, धर्मेन्द्र पटेल डोली हरेंद्र पटेल, इसराइल खान धर्मेन्द्र महेडिया कराया जा चुका है। मुकेश कुमार ने बताया है कि हटा नगर का कार्य 2 यूनिट में विभाजित किया गया है। प्रथम यूनिट में व्हीएलई मुकेश कुमार महेडिया एवं द्वितीय आवेश बड़गैया प्रांगणकों के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। बताया गया है कि इस सर्वे में सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और बताया गया है कि इस आर्थिक सर्वे की गणना में समाजसेवी जन नेताओं का सहयोग भरपूर मिल रहा है। इस जानकारी के लिए लोगों को समय सीमा पर प्राप्त हो सके इसके प्रचार-प्रसार के लिए समाजसेवियों के साथ नेताओ का भी सहयोग लिया जा रहा है।
वहीँ जिला प्रबंधक संदीप जैन ने बताया है कि इस 7वीं आर्थिक गणना में घर घर जाकर पारिवारिक विवरण की जानकारी की आवश्यकता पड़ती है। जिस किसी परिवार की सर्वे किया जाता है, तो उस परिवार के सदस्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं। उनसे ही उनके परिवार के सदस्य से जानकारी प्राप्त करते हैं और पहले तो अपने बारे में बताते हैं कि सीएससी द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। उसके बाद में उनको आर्थिक गणना के बारे में जानकारी दी जाती है। जिससे लोग आसानी से अपनी जानकारी देकर हम लोगों का सहयोग करते।