जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं


       देवास, 26 नवंबर 2019/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शीतला पटले ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती पटले ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 


पेंशन दिलवाई जाए


जनसुनवाई में आवेदक डॉ. आनंद राव दुबे ने बताया कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा  में सीबीएमओ के पद कार्यरत था। अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर 31 जनवरी 2019 को सेवा निवृत्त हुआ। किंतु आज दिनांक मेरी पेंशन चालू नहीं हुई। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत ने सीएमएचओ जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।


अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने का किया अनुरोध


जनसुनवाई में आवेदिका ज्योति चौधरी निवासी कालानी बाग देवास ने बताया कि उनके पति स्व. प्रदीप चौधरी का स्वर्गवास महारानी चिमनाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीरा बावड़ी देवास में पदस्थ थे। उनका स्वर्गवास सन 2017 में हो गया था। उनके उत्तराधिकारी होने पर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की समस्या हल करवाकर अनुकंपा नियुक्ति दिलवाई जाए। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।


ये आवेदन भी आए


जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पानी की निकासी, प्रसूति सहायता राशि, पेयजल की समस्या के संबंध में सहित अन्य आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।