हमारी इस पीढ़ी को पंडित नेहरू सहित महान विभूतियों के इतिहास से अवगत कराना अत्यंत जरूरी है -श्री राजानी
युवा पीढ़ी बहुत तरक्की करें यही देश के विकास की पहली राह होगी-श्री चौधरी
युवक कांग्रेस ने पंडित नेहरू के जन्मदिवस पर रखी चित्रकला प्रतियोगिता
देवास। पंडित जवाहरलाल नेहरु की 130 वी जयंती के अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत चौहान ने शहर के विद्यालय हिमालय एकेडमी में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता रख चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि हमारी इस पीढ़ी को पंडित जवाहरलाल नेहरू सहित महान विभूतियों के इतिहास एवं उनके कार्यो से अवगत कराना अत्यंत जरूरी है । हमारी पीढ़ी पढ़ें कि हमारे इन महान सपूतों ने किस तरह तकलीफ उठा कर देश को आगे बढ़ाया है जिससे हमारी यह युवा पीढ़ी उनके जीवन से कुछ सीख सके । इसी के साथ श्री राजानी ने कहा कि हम शीघ्र ही देवास में कांग्रेस का एक बड़ा भवन बनाने वाले हैं जिस पर हम एक लाइब्रेरी भी बनाएंगे जिसमें इन महान विभूतियों के जीवन से संबंधित पुस्तकों का संग्रह होगा जिसका लाभ आप सब उठा सकेंगे । वहीं विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हाटपीपल्या से युवा विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि हमारी पूरी पीढी़ पढ़ लिख कर आगे बढ़े यही देश के विकास की राह होगी, यही बच्चे एक स्वर्णिम विकासशील और आधुनिक भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे, मैं इन छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इसी के साथ कांग्रेस नेता तंवरसिंह चौहान, अजीत भल्ला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पंडित नेहरू के जीवन के बारे में अपनी बात रखी । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पंडित नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। इसी के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार अर्पित किशोर पटेल, द्वितीय अक्षिता गोस्वामी, तृतीय कुंदन चौहान को पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर पुरस्कार भी दिए गए। वहीं अन्य छात्र छात्राओ को कॉपी पेन भेट किये गए। स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र सिंह राठौर एंव आलोक राठौर (पायलेट)का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता योगेंद्र भारती, चैन सिंह, विनोद बालगढ, राजेश राठौर, रोहित शर्मा, पंकज वर्मा, प्रेम पटेल, उमेश गवली, यशवीर गोयल, राहुल पंवार, चिंटू धारू, आदित्य दुबे , प्रदीप ठाकुर, प्रतीक पंडित, प्रशान्त ठाकुर, मयंक उपाध्याय, गोविंद जेसवाल, देवेन्द्र खटाम्बा, अमन खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व अंत में आभार जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान ने माना।