1 दिसम्बर को कैलादेवी मंदिर स्थापना दिवस पर रामजन्म भूमि पर बनने वाले रामलला के मंदिर निर्माण के पूर्व देवास में ऐतिहासिक आयोजन
देवास। भक्तों की आस्था का प्रमुख केन्द्र माँँ कैलादेवी मंदिर परिसर में स्थापित संकटमोचक सिद्ध हनुमान मंदिर में विगत 2 वर्षो सेे चल रहे 108 राम नाम की पर्ची के अनुष्ठान में प्रभु राम के प्रति अपार आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण दो करोड इक्कावन लाख से अधिक राम नाम लिखी गई पर्चियो का संग्रह हैै जिसका दर्शन मनोरथकारी होगा। माँ कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी मन्नुलाल गर्ग ने बताया कि विगत वर्षो से अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्र्माण हेतु अदालत में चल रहे केस का फैसला हमारी आस्था के पक्ष में इस संकल्प के साथ मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित भगवान हनुमानजी के मंदिर में एक पर्ची में 108 राम नाम की अर्र्जी समर्पित करने के इस अनुष्ठान में देवास सहित बाहर से पधारे लाखों दर्शनार्थियों ने हिस्सा लिया। राम नाम की पर्ची में संग्रहित दो करोड इक्कावन लाख से अधिक राम नाम का यह बड़ा संग्रह राम नाम की बैंक के रूप में भक्तों के दर्शनार्थ स्थापित हो इस श्रद्धा भाव के साथ राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में एवं माँ कैलादेवी मंदिर स्थापना के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में 1 दिसम्बर रविवार को सायं 4 बजे भव्य पैमाने पर अभिषे महापूजन का आयोजन जगतगुरू अंतर्राष्ट्र्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के शाहपुरा पीठाधीश्वर 1008 श्री रामदयाल जी महाराज एंव अनेक संतों के सानिध्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। रामनाम की बैंक स्थापित होने के इस अवसर पर 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को सामूहिक रूप से रामनाम पर्ची भरे जाने का आयोजन होगा। सभी राम भक्तों से हमारी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर एक पर्ची में 108 राम नाम लिखकर राम बैंक में अपना खाता खोलें।