शिविर में कुल 628 निःशक्तजनों का किया परीक्षण
बागली / जिला प्रशासन सामाजिक न्याय विभाग देवास एवं जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा एडिप योजनान्तर्गत भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से एलिमको के सहायक उत्पादन केन्द्र उज्जैन के विशेषज्ञों द्वारा निःशक्तजनों का परीक्षण उत्कृष्ट विद्यालय बागली में किया गया। शिविर में विधायक बागली पहाड़ सिंह कन्नौजे, अध्यक्ष जनपद पंचायत बागली निर्मला कंठाली के आतिथ्य में हुआ। शिविर में कुल 628 निःशक्तजनों का परीक्षण किया गया ।
उपसंचालक सामाजिक न्याय देवास राजेश कामदार ने बताया कि शिविर में परीक्षण के उपरांत 438 अस्थि बाधित 55 दृष्टि बाधित, मानसिक 72 एवं 63 श्रवण बाधित पाये गये तथा 279 निःशक्तजनों के नवीन प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर बनाये गये। आयोजित शिविर में ऐलिम्को के विशेषज्ञ एवं जिला मेडिकल बोर्ड चिकित्सगण उपस्थित रहे।