देवास में खेलों का अच्छा माहौल - शीतला पटले


देवास। देवास में खेलों का अच्छा माहौल है और यहाँ का खेल विभाग खेलों के विकास हेतु सतत प्रयास करता रहा हैै। खिलाडियों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूर्ण लाभ लेकर जिले का नाम प्रदेश और देश में गौरवांवित करें। उक्त बातें खेल और युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा आयोजित गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता केे समापन अवसर पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में जिला पंचायत देवास की मुख्य कार्यपालन अधिकारी शीतला पटले ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कही। विशेष अतिथि खेल गुरू राधेश्याम सोलंकी थे। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अर्चना ओकेकर(विक्रम अवार्डी), योजना अधिकारी, ममता जूनवाल आयुष अधिकारी थे। अतिथियो का स्वागत रूचि शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, जया बघेल, युनुस खान, रेणुसिंह ने किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाडी पूजा जाट के कोच योगेश जाणी तथा प्रतियोगिता की श्रेष्ठ खिलाडी सलोनी जाट का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संदीप जाधव, रीमा बछानिया, निधि राणा, अजीम शेख, सुनील वाजपेयी, राजेश बराना, गजेन्द्र शर्मा सहित कई खेल प्रेमी और खेल संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया तथा आभार रमाकांत देशमुख ने माना। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- 
कबड्डी बालक वर्ग में देवास प्रथम, कन्नौद द्वितीय, टोंकखुर्द तृतीय। बालिका वर्ग में खातेगांंंव प्रथम, कन्नौद द्वितीय तथा सोनकच्छ तृतीय स्थान पर रहा। 



खो खो बालक वर्ग में देवास प्रथम, टोंकखुर्द द्वितीय तथा खातेगांंव तृतीय। बालिका वर्ग में सोनकच्छ प्रथम, खातेगांव द्वितीय तथा टोंकखुर्द तृतीय स्थान पर। 


फुटबॉल बालक वर्ग में देवास प्रथम, बागली द्वितीय। बालिका वर्ग में सोनकच्छ प्रथम, बागली द्वितीय तथा कन्नौद तृतीय रहा। 


व्हालीवाल बालक वर्ग में देेवास प्रथम, खातेगांव द्वितीय तथा सोनकच्छ तृतीय स्थान पर । बालिका वर्ग में देवास प्रथम एवं खातेगंाव द्वितीय स्थान पर रहा। 


बास्केट बॉल बालक वर्ग में के.पी. कॉलेज प्रथम, खेल विभाग सेंटर द्वितीय तथा डी.पी.डब्ल्यू एस. क्लब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा व्यक्तिगत खेलों में कुश्ती, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स तथा टीम गेम में हॉकी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।