शिविर में 56 आवेदन प्राप्त, सर्वाधिक आवेदन राजस्व व ग्रामीण विकास विभाग के
---------------
शिविर में गरीब महिलाओं को उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी के बीज वितरित
-------------------
देवास। आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में देवास विकासखंड के ग्राम विजयागंज मंडी में शुक्रवार को विकासखंड स्तरीय शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सर्वाधिक 26 आवेदन ग्रामीण विकास विभाग तथा 22 आवेदन राजस्व विभाग के शामिल हैं। शिविर के साथ आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें 107 मरीजों को परामर्श व नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
शिविर से पूर्व सुबह कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में व एसडीएम देवास अरिवंद चौहान के नेतृत्व में जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों ने देवास विकासखंड के ग्राम भैसुनी का भ्रमण किया तथा स्कूल, आंगनवाड़ी व अन्य संस्थाओं को चेक किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामवासियों से संवाद किया तथा ग्राम से संबंधित समस्याएं सुनी। भ्रमण के बाद सभी अधिकारी विजयांगज मंडी पहुंचे तथा शिविर में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण किया।
शिविर में एसडीएम श्री अरविंद चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री गोवर्धनलाल गेहलोद, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री चेनसिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री विजय सिंह के अलावा, मूलचंद पाटीदार, कमल पटेल सरपंच श्री मेहरबान सिंह व अन्य प्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री राजेंद्र यादव, तहसीलदार श्री आशीष खरे बतौर अतिथि मंचासीन थे। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा प्रारंभ की गई महत्ती योजना “आपकी सरकार आपके द्वार” की प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि गांव की समस्याएं गांव में ही निपटाई जाएं। इसी उद्देश्य से जिला व विकासखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित हुए हैं। अतिथियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं व अपनी समस्याएं विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखें।
शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा शासन की योजना के तहत गरीब महिलाओं को सब्जी के बीज वितरित किए गए। उपसंचालक उद्यानिकी नीरज सांवलिया ने बताया कि योजना में 45 महिलाओं को लाभांवित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. ममता जूनवाल ने बताया कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में 107 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श व नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर के प्रारंभ में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में जानकारी दी।