देवास 27 नवम्बर 2019/ राज्य शासन की योजनाओं से पात्र व्यक्ति को लाभांवित किया जा रहा है। मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा उद्यानिकी विभाग से समन्वय कर एनआरएलएम की समूह की बीपीएल महिलाओं को नि:शुल्क बीज वितरण किया जा रहा है। राज्य शासन की उच्च प्राथमिकता के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लघु तथा सीमांत किसानों को खेतिहर मजदूरों को नि:शुल्क प्रमाणित सब्जी बीज के पैकेट घरेलू बागवानी हेतु प्रदाय किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में देवास विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजोदा में बीपीएल बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनआरएलएम समूह की बीपीएल कार्डधारी महिलाओं सब्जी के बीज का वितरण 'उम्मीद आजीविका संकुल संगठन' के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उद्यानिकी विस्तार अधिकारी एमएस दोहरे, ब्लॉक मैनेजर एनआरएलएम मुकेश मुखिया, ग्राम प्रभारी बिंदिया शर्मा ने ग्राम खेताखेड़ी, बरोठा, नापाखेड़ी, बांगरदा, गुराड़ियाभील, राजोदा, खोकरिया, भीलाखेड़ा के बीपीएल परिवारों को सब्जी के नि:शुल्क बीज प्रदाय किए।
विगत दिवस मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित दिशा आजीविका संकुल संगठन की ग्राम आगरोद में आयोजित बैठक में संकुल अंतर्गत आने वाली ग्राम दत्तौर, सोंडा, आगरोद, नीजामणी, सुनवानी गोपाल, मांगरोला, सालमखेड़ी सहित अन्य ग्रामों की समूह की बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क सब्जी के बीज प्रदान किए गए। इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक नेमचंद जादव, जिला प्रबंधक दीप्ती जाधव, जिला प्रबंधक मनोज जोशी, ब्लॉक प्रबंधक मुकेश मुखिया तथा उद्यानिकी विस्तार अधिकारी एमएस दोहरे उपस्थित थे।
आजीविका मिशन जिला प्रबंधक पंकजसिंह ठाकुर सुश्री भारती पटेल आरएईओ कृषि विभाग, विकास खण्ड देवास से ग्राम प्रभारी सुश्री बीदिंया शर्मा द्वारा बैठक कर उक्त बीज वितरण किया गया। जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री ठाकुर ने बताया कि हमारा उद्देश्य विभागीय समन्वय कर स्व- सहायता परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना इसलिए हमारे द्वारा कृषि विभाग की टीम के साथ जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर समन्वय कर खरीफ एवं रबी सीजन में समन्वय कर ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता परिवारों को उन्नत बीज अनुदान पर मिल सके। जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा और उनकी आजीविका में आर्थिक लाभ मिलेगा।