टिमरनी। हरदा जिले के नगर टिमरनी में आज आदिवासी बहुद्देशीय कल्याण समिति एवं आदिवासी छात्र संगठन द्वारा आदिवासी जन नायक धरती आबा क्रान्ति सूर्य महामानव क्रान्तिकारी भगवान "बिरसा मुंडा जी" की 144वी जयंती हर्षोल्लास के साथ शंकर शाह रैन बसेरा टिमरनी में मनाई गई। जिसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुए। सबसे पहले बिरसा मुंडा के चित्र छाया पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता माननीय पतिराम इवने एवं मुख्य अतिथि अधीक्षक एसपी धुर्वे, सहायक लेखापाल शेरसिंह बट्टी, आर्मी रिटायर्ड सेवानिवृत्त धनसिंह भलावी एवं शिक्षक भागीरथ इवने, छात्र ब्लाक अध्यक्ष सतीश इवने गणमान्य सुधीर उइके विजय इरपाचे, नीरसिंह काजले, प्रीतम परते, रामशंकर उइके, छात्र रामभरोस पांसे, रामनिवास कुमरे, जीवन सिलारे, नानकराम धुर्वे एवं समस्त छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे। जिसमें अधिक्षक महोदय एवं अध्यक्ष महोदय ने बाबा बिरसा मुंडा के बारे में जानकारी दी एवं समाज के उत्थान के लिए और छात्रों के विकास के लिए अपने विचार बताये।
अन्त में इस कार्यक्रम का समापन आदिवासी छात्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सतीश इवने जी ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन किया।