देवास। 14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में परियोजना देवास ग्रामीण के बाल शिशु शिक्षा केन्द्र चंदाना में बालरंग मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच पवनसिंह अंतरसिंह पंवार, उपसरपंच राजेन्द्र (डालचंद) कलमोदिया, पंचायत सचिव राधेश्याम जायसवाल, गुलाबबाई, अयोध्याबाई, परियोजना अधिकारी शोभा चौधरी व पर्यवेक्षक उपस्थित थीं। बाल रंग मेले के दौरान बच्चों की नीबू रेस, कुर्सी रेेस, स्वास्थ्य (हेल्दी बेबी), क्लीन , टाईडी बेबी आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। उपस्थिति महिलाओं को परियोजना अधिकारी द्वारा बाल शिशु शिक्षा केन्द्र की महत्ता बतातेे हुए अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को केन्द्र में भेजने हेतुु समझाईश दी गई। पोषण व स्वास्थ्य से संबंंधित जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक महिला पुरूष एवं बच्चे उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में आभार पर्यवेक्षक कल्पना जोशी ने व्यक्त किया।