अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में भीलीस्थान लायन सेना द्वारा आदिवासी बचाओ यात्रा 15 से अधिक गांवों में निकाली
अब आदिवासियों की एक इंच भी जमीन फैक्टरी को नही देंगे-लकी जागीरदार
धार। भीलीस्थान लायन सेना मध्यप्रदेश प्रदेश द्वारा अल्ट्राट्रैक सीमेन्ट फेक्ट्री टोंकी(मनावर) के विरुद्ध आदिवासी बचाओ यात्रा निकाली गई। भीलीस्थान लायन सेना के धार जिला अध्यक्ष रणजीत राणा बामनिया ने बताया कि अल्ट्राट्रैक सीमेन्ट फैक्टरी द्वारा 2012 में जमीने अधिग्रहित की थी। उस वक़्त कम्पनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया था, कि हम आपको जमीने के बदले लाखो रूपये का मुआवजा देंगे, प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को स्थायी नोकरी देंगे आपके क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज एवं उच्च स्तरीय अस्पताल खुलवाएंगे। आपकी जमीन 5 वर्ष के लिए लीज पर दे रहे है 2017 में पुनः आपकी जमीन आपको वापस लौटा देंगे। इस तरह के प्रलोभन देकर भोले-भाले आदिवासियों को धोके में रख कर खाली स्टाप पर अंगूठे हस्ताक्षर करवाकर कंपनी द्वारा मनावर-गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी भाइयो के साथ छल-कपट कीया गया है। जिसके विरोध मे भीलीस्थान लायन सेना द्वारा अल्ट्राट्रैक सीमेन्ट फेक्ट्री के विरुद्ध महा-आंदलोन किया जाएगा। जिसको लेकर पुन: आदिवासी बचाओ यात्रा निकाली गई।
आदिवासी बचाओ यात्रा में लगभग 120 से अधिक कार्यकर्ता लगभग 15 गाँवो में जाकर आंदोलन को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर भीलीस्थान लायन सेना के प्रदेश अध्यक्ष लकी जागीरदार,धार जिला उपाध्यक्ष पन्नालाल बघेल, धार जिला सोसियल मीडिया प्रभारी हीरा बघेल, मनावर तहसील अध्यक्ष गौरव चोहान, उपाध्यक्ष शुभम डावर, गंधवानी तहसील अध्यक्ष सिद्धु डावर, उमरबन तहसील अध्यक्ष नीलेश कनेल, मंशाराम, कमलेश अलावा, सुरेश निंगवाल, अजय मुवेल, राहुल चोहान, छोटू मुवेल, मांगीलाल मौर्य, छोटू सौलंकी, विजय मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।