देवास। म.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी अधिकारी संघ के तत्वावधान में मल्हार स्मृति मंदिर प्रांगण में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल मालवीय थे विशिष्ट अतिथि संभागीय महासचिव कैलाश वीरपरा विशेष अतिथि समाज सेवी बाबूलाल मालवीय, भागीरथ वीरपरा थे। अध्यक्षता अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय ने की। अतिथियों ने वीरांगना झलकारीबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वरिष्ठ वक्ताओं ने वीरांगना झलकारी बाई केे जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वीरांगना झलकारी बाई झांसी की रानी द्वारा गठित महिला शाखा दुर्गादल की सेनापति थी। वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल थीं, उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अद्भुत वीरता से लड़ते हुए लक्ष्मीबाई की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजाराम मालवीय, दिनेश जिनवाल, हरिराम चौहान, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा चौहान, जगदीश मालवीय, तहसील अध्यक्ष देवकरण सोलंकी, नाहरसिंह अस्केे, जामसिंह कन्नोजे, महेन्द्र परमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजाक्स महासचिव संतोष बारोलिया ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष पटवारी प्रकोष्ठ मनोहरसिंह बर्डे ने माना।