देश में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। संविधान ने ही शोषित वर्ग को जीने का अधिकार दिया।
धार। आदिवासी छात्र संगठन द्वारा त्रिमूर्ति चौराहे पर डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस के इस मौके पर आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकाम सिंह अलावा द्वारा छात्रों को बताया गया, की डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के समय बहुत भेदभाव छुआछूत चलता था। बाबासाहेब पढ़ने जाते थे तो उन्हें स्वयं को बैठने के लिए डाट ले जाना पड़ता था और उस समय स्कूल में पानी तक नहीं पीने देते थे। आज हम अच्छे कपड़े अच्छे जूते अच्छी पढ़ाई एवं धार जैसे शहरों में हमारा समाज व समाज के छात्र-छात्राएं बाबा साहब के संविधान के बदौलत यह अधिकार मिला है कि संविधान की वजह से हम लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। आज सविधान की वजह से हम सब दूर अपनी बात रख पाते हैं बड़े बड़े मंच से बोल पा रहे हैं। आज राजनीति में भी जो नेता बन कर जा रहे हैं वह भी संविधान की बदौलत संविधान की वजह से विधानसभा, संसद तक संविधान की वजह से पहुंच रहे हैं। बाबा साहब का संविधान पूरे भारत देश को चला रहा है। हम सभी छात्र आज यह प्रण लेकर जाएं की बाबा साहब का जो सपना था वह सपना हम पूरा करेंगे। बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो इसी शब्दों को हम बुलंद करेंगे। संविधान दिवस के इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकामसिंह अलावा, कॉलेज उपाध्यक्ष राकेश अखाड़ा, कॉलेज सचिव अजय चौहान, कॉलेज इकाई अध्यक्ष मडिया बघेल, कॉलेज इकाई कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज डोडवे, कॉलेज मीडिया प्रभारी सुनील रावत, कॉलेज सह सचिव मडिया भूरिया, प्रकाश मौर्य, अनिल रावत, अनिल भूरिया, प्रकाश डावर, नारी शक्ति महिला अध्यक्ष अंकिता अमलियार आदि छात्र उपस्थित थे।