वरिष्ठ चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान

देवास। धनवंतरी जयंती उत्सव समिति के संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धनवंतरी जयंती के अवसर पर देवास शहर के पाँच वरिष्ठ चिकित्सकों, डॉ. योगेश वालिम्बे से.नि. अस्थि रोग विशेषज्ञ म.गा.जिला चिकित्सालय देवास, डॉ. प्रसन्ना कुलकर्णी निश्चेतना विशेषज्ञ एवं भारोत्तोलन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कर्ई पदक जीतकर जिन्होंने देवास का नाम रोशन किया है, डॉ. अंतरसिंह चावड़ा सेवा निवृत्त आयुुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रमेशचंद्र सोनी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी बागली एवं डॉ. दिलीप जोशी निजी चिकित्सा व्यवसायी को धनवंतरी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, कार्यक्रम के विशेष अतिथि महापौर सुभाष शर्मा एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी होंगे। 
धनवंतरी जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष दीर्घायु के लिए आयुर्वेद के ध्येय वाक्य के साथ आज 25 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से विशाल निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. ममता जूनवाल, धनवंतरी जयंती उत्सव समिति के संरक्षक डॉॅ. मोहन वर्मा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर चिकित्सा शिविर एवं धनवंतरी पूजन और सम्मान कार्यक्रम में पधारें।