जिला वन अधिकार की बैठक आयोजित |
श्योपुर। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में वन अधिकार की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में कलेक्टर ने वन अधिकार अधिनियम 2006 नियम 2008 एवं संसोधन नियम 2012 के क्रियान्वयन के संबंध में नवीन प्राप्त दावों एवं पूर्व में लंबित दावों के निराकरण को वन मित्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिवों को वनमित्र सॉफ्टवेयर का पुनः प्रशिक्षण कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील राज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीएम विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड़, प्रभारी एलडीएम श्री विनोद कुमार लखनपाल, सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, टीओ श्री मुन्ना खान, एआरसीएस श्री आरएस द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एमपी पिपरैया, तहसीलदार श्री भरत नायक, श्री शिवराज मीणा, सीईओ जनपद विजयपुर श्री जोसुआ पीटर, सीईओ कराहल श्री एसएस भटनागर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक को संबोधित करते कहा कि वनमित्र पोर्टल के अन्तर्गत वन अधिकार दावों के निराकरण की ऑनलाईन व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि एमपी वन मित्र पोर्टल पर दर्ज दावे आपत्तियों के निराकरण के लिए सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को आईडी पासवर्ड से किए जावेंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों का सचिवों का पुनः प्रशिक्षण भी करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि एमपी वन मित्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से निरस्त एवं लंबित दावों का ऑनलाइन निराकरण करने के लिए लगने वाले डीजिटल टेबलेट्स व्यवस्था की जा रही है।
क्षेत्र संयोजक श्री एमपी पिपरैया ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि उपखण्ड स्तर पर वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों का निराकरण एमपीवन मित्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जावेगा। इसके लिए टेबलेट खरीदने की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। वन मित्र पोर्टल सॉफ्टवेयर से अमान्य व्यक्तिगत/सामुदायिक दावों का पुनः परीक्षण कर ऑनलाइन फीडिंग कर निराकृत किया जावेगा।