देवास। म.प्र. शिक्षक कांगे्रस के जिलाध्यक्ष अनिल नागर व शिक्षा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरविंद पाण्डे के नेतृत्व में शिक्षकों की लंबित मांगों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में सहायक संचालक श्री द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांंग की गई कि 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान दिया जाए, 30 वर्ष पूर्ण करने वाले जिन शिक्षकों के आदेशा जारी नहीं किए गए है उनके आदेश शीघ्र जारी किए जाए व एरियर राशि का भुगतान किया जाए। साथ ही डी.ए., एरियर राशि का भुगतान तुरंत किया जाए। इस अवसर पर अरविंद शर्मा, कैलाशचंद्र पटेल, गोविंद कानूनगो, एस.एन. नामदेव, विजय वर्मा, हेमेन्द्र निगम, सुनील चौधरी, सलीम शेख, ओ.पी. कारपेंटर, विपुल चौहान, मनीष जायसवाल, अनिल शर्मा, आदित्य चौधरी, निसार खां आदि उपस्थित थे।