शिक्षक ही कर सकता है श्रेष्ठ समाज का सृजन- श्री ओमकार सिंह मरकाम

ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की वेबसाईट लोकार्पित


मण्डला | शिक्षकों को सीमाओं से बांधना उचित नहीं है। शिक्षकों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। शिक्षक ही श्रेष्ठ समाज का सृजन कर सकता है। यह बात आदिमजाति कल्याण विभाग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा निर्मित वेबसाईट के शुभारंभ अवसर पर कही। झंकार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक मंडला श्री देवसिंह सैयाम, कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, अपर आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री नेताम एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विजय तेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।
     श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि वर्तमान समय में देश के समक्ष अनेक चुनौतियाँ हैं, और सभी चुनौतियों का समाधान बेहतर शिक्षा में ही समाहित है। जीवन में नैतिक मूल्यों को सहेजना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे अध्यापन के साथ-साथ नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य करें। कार्यक्रम में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने कहा कि सभी सरकारों ने शिक्षा के लोक व्यापीकरण की दिशा में कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी बहुत कार्य किया जाना शेष है। उन्होंने अपने उद्बोधन में क्षेत्र की शालाओं की समस्याओं का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि सतत् मॉनिटरिंग एवं मोटिवेशन से जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भी बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करें। यदि बच्चों के साथ शिक्षक भी मध्यान्ह भोजन करेगा तो निश्चित रूप से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस अवसर पर रिटायर्ड संयुक्त संचालक श्री अरविंद शुक्ला ने भी शिक्षा की गुणवत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम द्वारा ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की वेबसाईट का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्री डीके सिंगौर ने वेबसाईट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षक श्री श्याम बैरागी द्वारा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गोद ली गई शालाओं के बच्चों के लिए फाईवर की कुर्सी प्रदान की गई।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सम्मानित


     इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। अध्यापन के लिए शिक्षक श्री खुमान सिंह विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। उपस्थिति एवं प्रबंधन पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माध्यमिक शाला सर्रापिपरिया को सम्मानित किया गया। बच्चों को संस्कार और अनुशासन सिखाने पर चौंकीदार श्री सुकल सिंह परस्ते को सम्मानित किया गया। छात्रावास प्रबंधन पर सुश्री सरिता मरावी एवं खेल शिक्षक श्री संदीप वर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।