शहर में सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था हो, निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा दिये निर्देश

देवास/ शहर के प्रमुख मार्गो पर लगे डिवायडरो के आस-पास विशेष साफ-सफाई करवानेे के साथ ही सडको की भी साफ सफाई प्रतिदिन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा दिये गये। आयुक्त द्वारा शहर के मुख्य बस स्टेण्ड का निरीक्षण कर यहॉ पर शहर एवं बाहर से आने वाले यात्रियो की सुविधाओ के मद्देनजर साफ-सफाई के साथ साथ पीने के पानी की व्यवस्थाओ का भी निरीक्षण कर प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने तथा पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करवाने के भी निर्देश मौके पर दिये गये। उनके द्वारा बस स्टेण्ड पर स्थित शौचालयो पर प्रतिदिन सफाई करवाई जाकर उनमे किटनाशको का छिडकाव करवाने के भी निर्देश निगम के संबंधित अधिकारियो को दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो का निरीक्षण किया जाकर बडे नालो की सफाई करवाने के साथ-साथ छोटी नालियो की भी व्यापक सफाई करवाकर पानी की निकासी करवाने तथा खुले चेम्बरो को ढकवाने के निर्देश भी मौके पर दिये गये। 
     इसके पश्चात आयुक्त द्वारा माताजी पेडी के सामने स्थित निगम के भगवती द्वार सराय का भी निरीक्षण किया गया। सराय के प्रागंण मे दो पहिया व चार पहिया बाहरी वाहनो के प्रवेश पर नाराजगी जाहीर करते हुये यहॉ पर तैनात निगम कर्मचारी को प्रांगण मे वाहनो के पार्किग पर रोक लगाने के भी सख्त निर्देश दिये गये।