शा. के.पी. कॉलेज में छात्र छात्राएं गंदगी भरे माहौल में पढ़ाई करने पर मजबूर, साफ सफाई एवं पीने के पानी की समस्या को लेकर प्राचार्य को दिया ज्ञापन
देवास। शासकीय कृप महाविद्यालय में छात्र एकता परिषद ने जिला संयोजक अभिषेक गोस्वामी एवं नगर अध्यक्ष सुदर्शन दुबे के नेतृत्व में साफ सफाई एवं पीने के पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण छात्र छात्राओं को गंदगी भरे माहौल में पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। महाविद्यालय में पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था, वाटर कूलर आदि की उपलब्धता नहीं है। शौचालय एवं पूरे महाविद्यालय में साफ सफाई का अभाव है। भारत सरकार क्लीन इंडिया जैसी योजनाएं क्रियान्वित करने के अथक प्रयास कर रही है लेकिन महाविद्यालय द्वारा इन योजनाओं का मखौल उड़ाया जा रहा है। परिषद ने कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय में नियमित सफाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो छात्र उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी महाविद्यालय की होगी। ज्ञापन का वाचन इशिका मालवीय ने कियाा । इस अवसर पर बुलबुल चौहान, नेहा, शिवानी, गायत्री पटेल, सीमा, सपना, शीतल, शुभम गोयल, गणेश, आकाश ठाकुर, अभिषेक वर्मा, रोहित, विकल्प, लोकेंद्र, विजय, अतुल, संजय, दीपक, सोनू, विनय गोस्वामी, युवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।