समग्र शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पंद्रह दिन में आदेश जारी नहीं होने पर देंगे धरना

 देवास। नियमित शिक्षकों के द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के शेष रहेे प्रकरणों का निराकरण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संपूर्णरूप से जारी नहीं किए गए है। जबकि उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. द्वारा आदेश 25 अक्टूबर 2017 को जारी किए गए थे। दो वर्ष की समयावधि बीतने के पश्चात भी जिले में लगभग 50 प्रतिशत सहायक शिक्षकों के साथ जिले में कार्यरत सभी उच्च श्रेेणी शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के लाभ से वंचित रखा गया है। समग्र शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता अशोक बुनकर देवल ने बताया कि  प्रदेशभर केे सभी 51 जिलों मेंं आदेश जारी किए जाकर एरियर राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। देवास जिले में आदेश जारी करने में की जा रही अनावश्यक देरी के कारण नियमित शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।


इसी के तहत गुरूवार को समग्र शक्ति प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष अर्चना मित्तल के नेतृत्व तथा जिला संरक्षक वृंदा शर्मा के मार्गदर्शन में डीईओ राजेन्द्र खत्री को ज्ञापन सौंपकर 15 दिवस में द्वितीय व तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के शेष रहे प्रकरणों का निराकरण कर आदेश जारी करने की मांग की गई है। समग्र के जिलाध्यक्ष विमल राठौर ने बताया कि नियत समयावधि में आदेश जारी नहीें होने की स्थिति में समग्र शिक्षक संघ जिला इकाई के बैनर तले डीईओ कार्यालय में जिले के नियमित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से धरना आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर संजय पाटिल, दिनेश शर्मा, रमेश जोशी, प्रवीण श्रीवास्तव, सत्यनारायण नामदेव, परमानंद सुमन, प्रदीप खोचे, आशा अग्रवाल के साथ वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सोनी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।