देवास। म.प्र. सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन तथा पेशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ देवास की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक 20 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे चिमनाबाई विद्यालय में आयोजित की गई। कार्यंक्रम के मुख्य अतिथि गुना के राजाराम शिंदे थे। अध्यक्षता प्रांंताध्यक्ष इंजी.आर.एस. भारद्वाज ने की। कार्यकारिणी प्रांताध्यक्ष मांंगीलाल मालवीय , जिलाध्यक्ष ओ.पी. तिवारी तथा कार्यकारी जिला अध्यक्ष बी.के.जोशी थे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। संगठन गीत नंदकिशोर राठौर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विगत बैठक की कार्यवाही का विवरण प्रदेश महामंत्री हरिहर शर्मा ने दिया। बैठक में तय किया गया कि आगामी प्रदेश सम्मेलन देवास में 25 दिसम्बर 2019 को आयोजित किया जावे। जिसमें वर्ष 2019 की मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का तथा वर्ष 2019 में शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया जावे। यह सम्मेलन प्रादेशिक होने से इसवर्ष अभी 70 से 80 वर्ष आयु वर्ग के पेंशनरों का सम्मान स्थगित किया गया। प्रादेशिक सम्मेलन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। भोजन के लिए देवास, मंच एवं बैठक के लिए सोनकच्छ, आवास हाटपीपल्या, निमंत्रण के लिए बागली, तथा देवास जिले की गतिविधियों की संक्षिप्त विवरणिका के लिए ओ.पी. तिवारी के मनोनीत किया गया। प्रादेशिक स्मारिका केे लिए मांगीलाल मालवीय को अधिकृत किया गया तथा यह तय किया गया कि पत्रिका का कोई मूल्य नहीं रहेगा, पत्रिका में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों से इसके मूल्य का समायोजन किया जाएगा। बैठक में देवास सहित उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, धार, दतिया, गुना, मुरेेना सहित कई जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। भोजन व्यवस्था में रमेशचंद्र नामदेव का विशेष योगदान रहा। अंत में आभार मनमोहन जोशी ने माना।