कार्य में लापरवाही पर 3 सचिव निलम्बित

2 का प्रभार परिवर्तन एवं 2 को कारण बताओं नोटिस


बड़वानी | जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने जनपद पंचायत ठीकरी में विभिन्न संचालित कार्यो की समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले 3 ग्राम पंचायत सचिव को निलम्बित करने, 2 पंचायत सचिव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने, 2 पंचायत सचिव का प्रभार बदलने एवं 2 उपयंत्रियो को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
    जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ श्री ओपी शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य अपूर्ण रहने व अन्य योजनाओं में लापरवाही दर्शाने पर ग्राम पंचायत रूपखेड़ा एवं बरूफाटक के पंचायत सचिव को कारण बताओं सूचना पत्र, ग्राम पंचायत हरणगॉव, तक्यापुर, बरूफाटक पंचायत सचिव को निलम्बित करने, ग्राम पंचायत घटवा एवं दत्तवाड़ा के पंचायत सचिव का प्रभार हटाने, उपयंत्री श्री मुकेश वास्कले एवं उपयंत्री सुश्री रजनी जमरे को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
    साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत सचिवो को अगामी 15 दिवस में द्वितीय किस्त दिलवाकर उनसे तृतीय किस्त की फोटो की जियोटेक अनिवार्य रूप से करायेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतो का निवारण  एवं  सम्बल व पेंशन योजना के हितग्राहियो का सत्यापन अनिवार्य रूप से अगामी 7 दिवस में कराने के भी निर्देश दिये।