खकनार। बैकलॉग पदों की भर्ती के लिए व छात्रों की अन्य समस्याओं को देखते हुए पूरे मध्यप्रदेश में शिक्षा सुधार यात्रा निकाली गई, लेकिन इस ओर मध्यप्रदेश सरकार का ध्यान नहीं देना एक गंभीर और बड़ा विषय है। जिसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों से मध्य प्रदेश सरकार को बैकलॉग पदों की भर्ती व शिक्षा सुधार के लिए ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
जय संगठन व आदिवासी छात्रों ने बुधवार को विधायक सुमित्रा कसडेकर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के बैकलॉग रिक्त पदों की भर्ती करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 से आज तक भर्ती नहीं की गई। इसके लिए बुधवार को आदिवासी छात्र संगठन व जय संगठन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन दिया। जय संगठन ने कहा कि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बैकलॉग पर भर्ती, शिक्षा सुधार यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में निकाली गई थी।
ज्ञापन के माध्यम से बैकलॉग पदों की भर्ती के साथ ही छात्रवास, छात्रवृत्ति व आवास शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की गई है। आदिवासी छात्र संगठन ने कहा कि मध्यप्रदेश में एसटी एससी वर्ग के 100000 से अधिक बैकलॉग पद रिक्त पड़े हैं। जिसमें भाजपा सरकार ने 15 वर्ष के रहने पर भी भर्ती नहीं की थी, जहां वर्तमान सरकार ने अपने वचन पत्र में कहा था कि वर्ष 2003 को आधार मानते हुए रिक्त पद भरेंगे। इसके साथ ही एसटी एससी वर्ग के युवाओं को निर्धारित योग्यता और आयु सीमा में छूट दी जाएगी, लेकिन प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आने को 9 माह से भी अधिक समय हो गया है पर अब तक बैकलॉग की भर्ती नहीं की गई। जिससे चलते आज भी कई युवाओं को बेरोजगार घूमना पड़ रहा है। इसके अलावा ज्ञापन में अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की गई। इस दौरान जय संगठन के जिला अध्यक्ष राजू काडेकर, सचिव दीपक भिलावेकर, शांताराम जांबेकर, आदिवासी छात्र संगठन सदस्य उमेश दरसीमा, बादल, गौतम, अनिल कसडेकर सहित अन्य मौजूद थे।