देवास, 29 अक्टूबर 2019/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। एडीएम श्री सूर्यवंशी ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक हिन्दुसिंह पिता गणपत सिंह निवासी पीपल्याराव ने बताया कि वे गरीब परिवार से है तथा उनके पास कच्चा मकान है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए। आवेदन पर एडीएम श्री सूर्यवंशी ने संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
ट्रेक्टर दिलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदिका चत्तरबाई पति सेव सिंह निवासी ग्राम सुल्पाखेड़ी ने बताया कि उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी विभाग की देवास शाखा से एक हॉलेंड ट्रेक्टर का लोन स्वीकृत हुआ है। लेकिन उन्हें तकनीकी समस्याओं के चलते ट्रेक्टर प्राप्त नहीं हुआ हैं। उन्हें ट्रेक्टर प्रदान करवाया जाए। आवेदन एडीएम ने संबंधित विभाग को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
ये आवेदन भी आए
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पानी की निकासी, प्रसूति सहायता राशि, पेयजल की समस्या के संबंध में सहित अन्य आवेदन पर एडीएम ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।