देवास। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई के स्वयंसेवक उत्तरप्रदेश राज्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना युवा शिविर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई जिला देवास के जिला समन्वयक अक्षय जोशी ने बताया कि उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के प्राचीन म्यांमार वर्मी बुद्ध बिहार में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना युवा शिविर रायुयो के संचालक एवं प्रसिद्ध गाँधी विचारक डॉ.एस एन सुब्बाराव (भाईजी) के आतिथ्य में आयोजित हुआ । जिसमे सम्पूर्ण भारत से 255 शिविरार्थीयो ने हिस्सा लिया साथ ही मध्यप्रदेश राज्य के 35 स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। महिला दल प्रभारी पूजा जोशी ने बताया कि रायुयो इकाई देवास से शैलेंद्र चौहान,पंकज मालवीय,मनीष चतुर्वेदी, एकांश दुबे,अर्जुनदास,विनोद भिलाला,किरण चावड़ा,सरिता जाटवा,ज्योति चौहान,किरण देवड़ा एवं रायुयो इकाई बैतूल, ग्वालियर के स्वयंसेवकों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
स्वयंसेवको द्वारा अनुभव में बताया कि,युवा गीत,योगासन,ध्वजारोहण हिरण्यवती नदी में श्रम कार्य(स्वच्छता अभियान),विभिन्न राज्य से आये स्वंयसेवकों ने एक दूसरे से अपनी भाषा साझा की, सामूहिक खेलकूद,सर्वधर्म प्रार्थना,टेलेंट एकचेंज,समाज सेवा के कार्य,नेतृत्व गुणों का विकास,समाज समुदाय के उथान,भाई चारा सद्भावना एवं गांधी वादी विचारो पर मंथन,सांस्कृतिक कार्यक्रम,भारत की संतान कार्यक्रम, पडरौना में सद्भावना रैली एवं स्वयंसेवको द्वारा बुद्ध कालीन हिरण्यवती नदी के करुणा सागर घाट पर एक हजार एक सो द्वीप प्रज्जलित कर राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेश एवं दीपोत्सव मनाया।एवं स्वयं सेवकों को बुद्ध जन्मस्थली लुमनी,(नेपाल) भारत नेपाल सीमा, गोरखनाथ मन्दिर,गीताप्रेस गोरखपुर का भी भ्रमण कराया गया। गांधी आश्रम जौरा रायुयो के सदस्य शीतल जैन,बैतूल अमित चढ़ोकार ने सभी स्वयंसेवको को शुभकामनाएं दीं।