धार जिले में बड़ते अपराधों पर प्रतिबंध हेतु, जयस ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन


धार (म.प्र.)। जिले में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिला जयस प्रतिनिधि मंडल। धार पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रतापसिंह जी से जयस प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जयस ने कहा कि जिले में खुलेआम सट्टा चल रहा है, अवैध शराब बिक्री हो रही, अवैध रेत खनन हो रहा है, चोरी की घटना बढ रही है, महिलाओं पर अत्याचार बढ रहें और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अवरलोड वाहनों के कारण प्रतिदिन सड़क दुर्घटना घटित हो रही। आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन में कहा कि जयस द्वारा कईं बार ज्ञापन देने के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे जनता असुरक्षित महसूस कर रही और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। जिस पर एसपी महोदय धार ने जयस को आश्वासन दिया है, कि उक्त समस्याओं के समाधान के लिए 30 अक्तूबर 2019, से अभियान चलाया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेंगे।
इस अवसर पर दीलीप कटारे, सुखलाल मंडलोई, शोभाराम मुवेल पेंटर, संदीप जाजमे जी उपस्थित रहे।