दीपावली पर्व पर, निशुल्क बिरसा कोचिंग सेंटर के अभ्यर्थियों के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सराहनीय पहल
बाग (म.प्र.)। विद्यार्थी देश का भविष्य होता है और भविष्य उज्जवल तब होता है, जब उसे सही समय पर तराशा जाये। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सही दिशा निर्देश करने का काम धार जिले के बाग में "निशुल्क बिरसा कोचिंग सेंटर" द्वारा किया जा रहा है।
संस्थान की इस मुहिम से सामाजिक कार्यकर्ता भी निस्वार्थ भाव से सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
(सामाजिक कार्यकर्ता कॉपी, पुस्तक, पेन वितरित करते हुए )
निशुल्क बिरसा कोचिंग सेंटर (बाग) मेंं दीपावली के पावन अवसर पर बाग के समाज सेवकोंं द्वारा निशुल्क पुस्तकेंं, कॉपी तथा पेनोंं का वितरण बिरसा कोचिंग सेंटर के अभ्यर्थी के लिए किया गया। इस अवसर पर बाग के प्रख्यात समाजसेवी और आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन काबरा, वरिष्ठ नेता, समाजसेवी तथा नगर पंचायत बाग के उपाध्यक्ष दिनेश झँवर तथा स्वतंत्र पत्रकार शहजाद भारती ने बिरसा कोचिंग सेंटर मेंं पुस्तक जैसे तर्क-शक्ति, कम्प्यूटर और मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान की पुस्तकोंं का वितरण किया गया है। साथ मेंं ज्ञानवर्धक बाते बताई तथा बच्चों के उज्खज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी। देवराम मिहरता आरई साहब, कुक्षी के ट्रेनिंग आफिसर मनोज बागोले, बघेल साहब कि ओर से भी आर्थिक सहयोग राशि बिरसा कोचिंग सेंटर को देने की बात कही। जिससे भविष्य मेंं अभ्यर्थी के लिए अन्य सामग्री भी खरीदी जा सके। जिसे पढ़ने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की कठिन का समान ना करना पड़े।
निशुल्क बिरसा कोचिंग सेंटर के संचालक चन्द्रपालसिंह, सावला (बाग), ज्ञानसिह लौहरे, दुष्यंत रावत तथा धनसिंह सोलंकी घटबोरी ने सभी अभ्यर्थी की ओर से आभार माना।
-----------------//-------//-------------------------
【 लोक संवेदना दस्तक मीडिया समूह की ओर से..
देशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं 】
अपने क्षेत्रों की ऐजेंसी लेने के लिए संपर्क करें। संपादक : श्री हिम्मत सिंह बछानिया, मो. 76977-67059