देवास। हर प्राणी के पाप और पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त की आराधना मनुष्य में श्रेष्ठ कर्मो के भाव जाग्रत करती है। कायस्थ समाज में श्रेष्ठता के मानकों और अधिक सुदृढ़ करने के प्रयासों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास द्वारा चित्रगुप्त मंदिर गीता भवन में भगवान चित्रगुप्त का अभिषेक पूजन कर छप्पन भोग के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कायस्थ समाज की सैकड़ों महिला पुरूषों ने भग लेकर अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण की तथा सामाजिक परम्परा के साथ सामाजिक सद्भाव का वातवरण निर्मित कर चित्रगुप्त जयंति को उत्साह के साथ मनाया। अ.भा. कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार आयोजित पारम्परिक इस आयोजन में समाज जनों ने जिस उत्साह के साथ भाग लिया व हमारी संगठन शक्ति को और अधिक सुदृढ़ बनाती है। समारोह के दौरान समाजजनों को वार्षिक गतिविधि से अवगत कराया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। उक्त जानकारी महामंत्री अशोक निगम ने दी। कार्यक्रम में अभिषेक श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, शैलेष कानूनगो, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष सीता श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, तश्मि श्रीवास्तव, ए.पी.श्रीवास्तव, सुरेन्द्र खरे, सुनील श्रीवास्तव, जी.एस. सक्सेना, निमेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, लीला सक्सेना, मोनिका श्रीवास्तव, सुनीता सक्सेना, शेखर श्रीवास्तव, गायत्री खरे, कविता श्रीवास्तव, नीलू सक्सेना, सुनीता सक्सेना सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।