बुरहानपुर | ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में पात्र अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए आर्मी भर्ती रैली में जाने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर, 2019 नियत की गई है। युवाओं के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का कार्य दिनांक 21 सितम्बर से प्रारंभ हो चुका है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की पात्रता के लिए मापदण्ड निर्धारित किये गये है।
- आवेदक कक्षा 8 वीं उतीर्ण होना अनिवार्य है, आठवी कक्षा में उच्च योग्यताधारी युवा भी आवेदन कर सकते है।
- आयु सीमा-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर, 1996 से 1 अप्रैल, 2002 के बीच होना आवश्यक है। (18 वर्ष से 23 वर्ष)
- सैनिक भर्ती में भाग लेने हेतु निर्धारित पात्रता धारी अनुसूचित जनजाति के सभी युवाओं के द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है इसके अभाव में संबंधित अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जा सकेगा।
- ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को 20 से 30 नवम्बर, 2019 के मध्य सुभाष उत्कृष्ट विधालय में फिजिकल टेस्ट हेतु आमंत्रित किया जायेगा, तिथि के संबंध में पृथक से सूचना दी जायेगी।
जनपद पंचायत बुरहानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.खेड़े द्वारा सेना भर्ती के अंतर्गत ग्राम क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए मुनादी, डोंडी, पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार करने के निर्देश सरपंच-सचिवों को दिये है। उन्हें संबंधित वर्ग को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये गये है साथ ही विशेष कर बोरीबुजुर्ग एवं ग्राम पंचायत धुलकोट चौराहे पर बैनर-पोस्टर लगवाना सुनिश्चित करें।