कार्यशाला में सीएमएचओ ने जानकारी देकर दिलाई शपथ व हस्ताक्षर अभियान चलाया
देवास, 24 अक्टूबर 2019/ जिले में वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसमें लोगों को आयोडीन युक्त नमक खाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सक्सेना ने बताया कि आयोडीन एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करने, मस्तिष्क के कार्य, वृद्धि व प्रजनन तथा विकास के लिये आवश्यक है। आयोडिन की कमी से घेंघा, बौनापन, बार-बार गर्भपात, मृत शिशु जन्म, जन्मजात विकलांगता, सुनने बोलने संबंधित विकार, बौद्धिक क्षमता में कमी हो सकती है।
सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिडवई ने बताया कि आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा आमजनों को आयोडीन युक्त नमक का ही उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। इसी के तहत जिला व ब्लॉक स्तर कार्यशाला आयोजित कर स्टॉफ को प्रजेन्टेशन के माध्यम से आयोडीन के उपयोग से फायदे व कमी के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। कार्यशाला में सभी को शपथ दिलाई गई कि “आयोडीन युक्त नमक का प्रतिदिन उपयोग करूंगा एवं अन्य लोगों को भी आयोडीनयुक्त नमक के प्रतिदिन उपयोग हेतु प्रेरित करूंगा। रैली का आयोजन कर आयोडीन युक्त नमक उपयोग हेतु आमजनों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला एवं विकासखण्ड के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, चिकित्सक पैरामेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।