आदिवासी छात्र संगठन ने विधायकों, सांसदों व जिला अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

धार। आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश संगठन मंत्री मुकाम सिंह अलावा के नेतृत्व में धार जिले में समस्त विधायक व धार महू लोकसभा सांसद एवं धार जिला पंचायत अध्यक्ष को बैकलॉग पर भर्ती एवं शिक्षा सुधार स्थिति को लेकर धार विधायक मीना विक्रम वर्मा, धार जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा, धामनोद विधायक पाचीलाल मेडा, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह, गंधवानी विधायक उमंग सिंगार इन सभी जनप्रतिनिधियों को महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश संगठन मंत्री मुकाम सिंह अलावा द्वारा बताया गया 26 सितंबर 2019 से 5 अक्टूबर 2019 तक प्रदेश के 52 जिले में आदिवासी छात्र संगठन एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति नाजी छात्र संगठन द्वारा बैकलॉग पद भरो एवं शिक्षा सुधार यात्रा निकाली गई थी। जिसमें हमें प्रदेश के 52 जिलों में विभिन्न समस्या निकलकर आए और देखने को मिला आजादी के 72 साल हो गए हैं लेकिन आज तक छात्रावास आश्रम जीर्ण शीर्ण अवस्था में मिला और छात्रावास, आश्रमों में जनसंख्या वृद्धि के आधार पर आज भी सीटों में वृद्धि नहीं की गई। धार जिले के धामनोद कॉलेज एवं बाग कॉलेज में एससी एसटी के छात्रों को 2016 से ही छात्रों को आवास की छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है। इससे विद्यार्थियों को आर्थिक स्थिति में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2003 से बैकलॉग के रिक्त पड़े पदों पर जल्दी भर्ती निकाली जाए एवं शिक्षा की स्थिति भी सुधारी जाए, नहीं तो 20 दिन के अल्टीमेटम के बाद 21 वे दिन से आदिवासी छात्र संगठन एसीएस एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति नाथ जी संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान धार से आदिवासी छात्र संगठन प्रदेश संगठन मंत्री, आदिवासी छात्र संगठन धार जिला अध्यक्ष महेश डामोर, कॉलेज सचिव अजय चौहान, कॉलेज सह सचिव मडिया भूरिया, कॉलेज उपाध्यक्ष राकेश अखाड़ा, विजय बामनिया आदि उपस्थित रहे।