सीधी। सहायक संचालक मत्स्योद्योग सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि विभाग द्वारा संचालित मछुआ प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु दिनांक 14.10.2019 से 18.10.2019 तक कुल पाँच दिवसीय मछली पालन संबंधी प्रशिक्षण मछुआ सहकारी समिति मर्यादित हटवा एवं भनवारी के 42 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीधी के सदस्य नरेन्द्र सिंह भवर ने कहा कि म.प्र. शासन के मछली पालन विभाग द्वारा मछली पालन करने के संबंध मे जो प्रशिक्षण आज दिया गया उससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही एक नये आयाम में मछली पालन की सुदृढ़ व्यवस्था भी किया जावेगा।
सहायक संचालक श्री पटेल ने किसानों से चर्चा करते हुये कहा कि मछली से कम क्षेत्र मे कृषि से अधिक आय होती है तथा मछली खाने से पोष्टिक आहार मिलता है जिससे विभिन्न बीमारियों से बचाव होता है।साथ ही शासन द्वारा संचालित नीलक्रॉन्ति योजना का लाभ किसानों को लेना चाहिए।
कार्यक्रम समयलाल केवट उप सरपंच ग्राम पंचायत हटवा विकासखण्ड सिहावल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणजन एवं इन्द्रबहादुर सिंह सचिव ग्राम पंचायत हटवा उपस्थित रहें। श्री अर्पण कुमार मिश्रा द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।