मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
---------------------------------------
कलेक्टर की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समारोह की तैयारी बैठक संपन्न
--------------------
देवास 29 अक्टूबर 2019/ आगामी 01 नवम्बर 2019 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड देवास पर होगा। समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सौंपे गए कार्यों को तय समय सीमा में करने के निर्देश भी दिए गए। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियों संबंधी विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे सहित एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। दिनांक 01 नवंबर से 03 नवम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, नगर पालिका/ नगर पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले में प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने के लिए कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस परेड ग्राउंड पर संपूर्ण तैयारी के निर्देश
बैठक में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिए कि मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक तैयार कर ली जाएं। उन्होंने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर मंच व अन्य व्यवस्थाएं समय सीमा में तैयार कर ले तथा आवश्यकतानुसार बेरिकेट्स लगवाए जाए। साथ ही अच्छे साउंड सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।
जिला स्तर पर मप्र स्थापना दिवस समारोह प्रात: 10.25 बजे होगा
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मुख्य समारोह प्रातः 10.25 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा, राष्ट्रगान होगा, प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जायेगा। इसके पश्चात मध्यप्रदेश गीत होगा। कार्यक्रम के अंत में वंदेमातरम का गायन होकर कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिवस पर होंगे कार्यक्रम
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दिवस पर सांस्कृतिक समारोह तथा "मध्यप्रदेश 2022" संकल्प पर एकाग्र कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड पर किया जाएगा। मप्र स्थापना की द्वितीय दिवस 02 नवंबर 2019 को महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम, भजन, लोकगायन, मेला हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल, व्यंजन मेला, प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आदि मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नोडल अधिकारी बनाया है। तृतीय दिवस 03 नवंबर को युवाओं, कृषकों की भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिनमें भारतीय खेलों की प्रदर्शनकारी तथा प्रतियोगितात्मक प्रस्तुति समाहित हों। इसमें दंगल खेल को भी जोडने की कार्यवाही की जा सकती है। उक्त कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जिला खेल अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पेयजल व साफ-सफाई को हो उचित व्यवस्था
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने नगर निगम देवास को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही परिसर में उचित साफ-सफाई करवाई जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर की टीम मय एम्बुलेंस के साथ उपस्थित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया।
शासकीय भवनों पर रोशनी की जाए
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रमुख शासकीय भवनों पर 01 नवम्बर की रात्रि को प्रकाश व्यवस्था की जायेगी, इसकी जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की रहेगी। विकासखण्ड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्वरूप जिला स्तर के अनुसार होगा।
कार्यक्रम में करें जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों आदि को आमंत्रित
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी/ कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जायेगा।